November 15, 2024

न्यूज नालंदा-महाशिवरात्रि:-हर-हर महादेव और बम बम भोले के जयघोष से गूंज उठा शिवालय…

0

न्यूज नालंदा टीम – 9334160742 

आज देवों के देव, महादेव यानि भगवान शिव की उपासना का पर्व महाशिवरात्रि है। इस पावन मौके पर सुबह से ही नगर समेत जिले के शिवमंदिरों में भोले के भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है। शिवालयों में दिनभर हर-हर महादेव के जयकारें गूंजते रहे और कई मंदिरों में जलाभिषेक के लिए भक्तों की लंबी लाइन देखी गयी।

बिहारशरीफ के धनेश्वरघाट , जंगलिया बाबा , बाबा बिलेश्वर नाथ ,नीलकंठेश्वर मंदिर समेत नगर के विभिन्न शिवालयों में पूजा अर्चना के लिए प्रातः से ही महिला पुरुष श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई । श्रद्धालु अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए बाबा भोलेनाथ के शिवलिंग पर दूध , भांग, धतूरा, समेत अन्य सामानों से विधिवत पूजा अर्चना कर मंगल जीवन की कामना की ।

इस मौके पर धनेश्वर घाट मंदिर के पुजारी शैलेन्द्र पांडेय ने बताया कि शास्त्रों के अनुसार आज के ही दिन भगवान शिव और पार्वती का विवाह हुआ था । इसलिए आज के दिन भगवान शिवलिंग की पूजा अर्चना करने से सारी मनोकामना पूर्ण होती है।

भगवान  भोले शंकर की पूजा करते समय बिल्वपत्र, शहद, दूध, दही, शक्कर और गंगाजल से जलाभिषेक करना चाहिए। ऐसा करने से भगवान प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों का बेड़ा पार करते हैं।

इसी प्रकार रामचंद्रपुर के शिवाजी कॉलनी और अंजता सिनेमा के समीप शिवालयों में पूजा अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गयी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed