• November 20, 2025 8:10 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – धंधेबाज की निशानदेही पर छापेमारी करने पहुंची टीम रह गयी हैरान, 3 गिरफ़्तार …

ByReporter Pranay Raj

Jan 18, 2023

सूरज – 7903735887 

 

उत्पाद एवं मद्य निषेध की टीम ने मंगलवार की देर रात धंधेबाज की निशानदेही पर अस्थावां थाना क्षेत्र के मनोरमपुर ईट भट्ठा और कुएं में छिपाकर रखे गए भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ तीन धंधेबाज को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार धंधेबाजों में नगर थाना क्षेत्र के गौढागढ़ निवासी कृष्णा यादव का पुत्र रोहित कुमार , अस्थावां थाना क्षेत्र के बाजार निवासी हरिलाल रविदास और उसका पुत्र रोहित कुमार शामिल है ।

उत्पाद निरीक्षक रामनरेश महतो ने बताया कि गुप्त सूचना पर गौढागढ़ निवासी रोहित कुमार को 4 कार्टन विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। उसने पूछताछ में अस्थावां थाना क्षेत्र के मनोरमपुर निवासी कुछ धंधेबाज ओं का नाम बताया । जिसके बाद टीम बनाकर ईट भट्ठा पर छापेमारी की गई जहां कुआं और भट्टे में छिपाकर रखे गए करीब 50 कार्टन विदेशी शराब को बरामद किया गया है ।

छापेमारी टीम में विश्वजीत कुमार सिंह ,रजत कुमार चौधरी के अलावे उत्पाद के जवान शामिल थे ।