March 14, 2025

न्यूज नालंदा – आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने संजीव के घर चिपकाया इश्तेहार, जानें मामला …

NAGARNAUSA

राज – 9334160742 

बिहार पुलिस पेपर लीक कांड में फ़रार चल रहे आरोपी संजीव कुमार के घर पटना से आई आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने हाजिर होने का इश्तेहार की कार्रवाई की।
कोर्ट से निर्गत इश्तेहार को पुलिस ने आरोपी के दरवाजे पर चिपकाया और जल्द से जल्द आत्मसमर्पण करने को कहा। इस संबंध में आर्थिक अपराध इकाई के पटना से आई टीम ने बताया कि बिहार पुलिस पेपर लीक मामले में आर्थिक अपराध इकाई थाना पटना में दर्ज 16/23 कांड में फरार अभियुक्त संजीव कुमार के घर नगरनौसा थाना क्षेत्र के शाहपुर बलबा गांव में इश्तेहार की कार्रवाई की गई।