• November 20, 2025 5:51 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – ठंडा नहीं पड़े गरीबों का चूल्हा, पावर ग्रिड ने दिया अनाज…

ByReporter Pranay Raj

Apr 6, 2020

सिटी रिपोर्टर – 7079013889 

कोविड-19 को लेकर राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन गरीबों के घरों का चूल्हा ठंडा न हो। इसे देखते हुए हुए पावर ग्रिड बिहारशरीफ उप-केन्द्र के कर्मचारियों सहयोग का हाथ बढ़ाया। जिला प्रशासन और दीपनगर थाना प्रभारी की देखरेख में बिहारशरीफ प्रखण्ड के नदियावा, कोसुक एवं पचौरी में स्थित झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले 200 गरीब मजदूरों के बीच आटा, चावल, आलू, प्याज, चूड़ा तेल, साबुन का वितरण किया। इसके अलावा 200 फुट पैकेट भी दिया गया।
जीएम नसीम इकबाल ने बताया कि इस संकट की घड़ी में पावर ग्रिड द्वारा पूरे देश में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के साथ- साथ वैशिवक महामारी कोरोना के लिए पावर ग्रिड के सभी उप केन्द्रों द्वारा जरुरत मंदों को खाद्य सामग्री, सेनेटाइजर, मास्क, आदि से मदद पहचाई जा रही है। पावरग्रिड द्वारा प्रधानमंत्री केयर फंड में 200 करोड़ रूपये भी दिये गये है। इस मौके पर बिहारशरीफ के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन, सीओ अरुण कुमार सिंह, दीपनगर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार के अलावे कई समाजसेवी मौजूद थे ।