November 15, 2024

न्यूज नालंदा – सूबे को फिर मिला 1903 दारोगा , डीजीपी ने दिलाई शपथ …..

0

राज – 7903735887 

राजगीर के बिहार पुलिस अकादमी में 2020 बैच के 1903 प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षकों ने पासिंग आउट परेड का आयोजन किया। मुख्य अतिथि के रूप में बिहार पुलिस महानिदेशक राजविंदर सिंह भट्ठी सभी को पद एवं निष्ठा की शपथ दिलाई |  इसके पूर्व उन्होंने परेड का निरीक्षण किया |  इसके बाद प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षकों के दल ने परेड की सलामी दी। पुलिस महानिदेशक आर एस भट्टी ने कहा कि आगामी एक जुलाई से बिहार की पुलिसिंग बदल जाएगी। नए कानून एक जुलाई से लागू हो जाएंगे और इन कानूनों के प्रावधानों एवं टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से अनुसंधान एवं विचारण का क्रियान्वयन अधिक से अधिक वैज्ञानिक तरीके से किया जा सकेगा। उन्होंने डिजिटल पुलिस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अपराध एवं अनुसंधान की प्रकृति तेजी से बदल रही है और नए तरह के अपराध हो रहे हैं, जिनके नियंत्रण में डिजिटल माध्यमों के प्रयोग एवं अनुसंधान तकनीक की आवश्यकता है। इस दौरान बिहार पुलिस अकादमी के निदेशक भृगु श्रीनिवासन ने प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षकों का हौसला अफजाई करते हुए उन्हें ईमानदारी और पूर्ण निष्ठा से कार्य करने के लिए प्रेरित किया।  पुलिस महानिदेशक ने प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षकों को सम्मानित किया।  वहीं दीक्षांत परेड समारोह के बाद शौर्य पराक्रम प्रदर्शन के दौरान पुलिस के जवानों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए। जिसमें बाईक स्टंट आदि के अलावे सांस्कृतिक कार्यक्रम भी शामिल था। इस अवसर पर सहायक निदेशक प्रशिक्षण सुशील कुमार, सहायक निदेशक प्रशासन वीणा कुमारी एवं अपर पुलिस अधीक्षक स्मिता सुमन सहित कई लोग मौजूद थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed