• November 20, 2025 6:40 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – कलाकारों में दिखा देशभक्ति का जज्बा, सैनिकों को दी श्रद्धांजलि

ByReporter Pranay Raj

Dec 12, 2021

रोहित – 7903735887 

कलाकारों ने देशभक्ति का जज्बा दिखाते हुए दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन रावत व अन्य शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। रविवार को शहर के डाकबंगला मोड़ स्थित सांस्कृतिक संस्था श्री नालंदा नाट्य संघ में कलाकारों ने दो मिनट का मौन रखा और शहीदों की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किये।

अध्यक्ष रजनीश कुमार दास ने कहा कि देश के लिए यह बड़ी क्षति है। जनरल रावत के नेतृत्व में भारतीय सेना लगातार शौर्य का परचम लहरा रही थी। मातृभूमि के सपूतों को खोने से देश का बच्चा-बच्चा दुखी है। इन वीरों की बदौलत ही आज भारत सीना तानकर दुनिया के सामने खड़ा है। देश की जनता सदैव उनकी आभारी रहेगी। मौके पर संजय कुमार डिस्को, राजेश कुमार पप्पू, अनिल कुमार गुड्डू, शंभू कुमार, राकेश गुप्ता कुमार, बिहारी, नरेश लाल, सुधीर कुमार आदि मौजूद थे।