November 15, 2024

न्यूज नालंदा – न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर की खासियत जान किसानों में बुकिंग की होड़…

0

राजा – 7903735887 

बिहारशरीफ में शुक्रवार को न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर कंपनी द्वारा ग्राहक मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें करीब ढाई सौ किसानों और व्यवसायियों ने हिस्सा लिया। ट्रैक्टर की खासियत जानकर किसानों में बुकिंग कराने की आपाधापी मच गई। आठ किसानों ने तो मौके पर ही वाहन की खरीदारी कर ली।

इसके पूर्व कंपनी के सलभ श्रीवास्तव, ओम प्रकाश, अजीत कुमार, डीलर उमाशंकर पटेल और किसानों द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस मौके पर कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि 120 सालों से कृषि के क्षेत्र में उनकी कंपनी समर्पित है। आज किसान इस ट्रैक्टर को लेकर बहुत खुश हैं। करीब 3 लाख से अधिक किसान और व्यवसायी इसी कारण कंपनी से जुड़े हुए हैं। कंपनी की खासियत है कि वह जिस ट्रैक्टर को बनाती है उसमें गुणवत्ता का पूरा ख्याल रखा जाता है। यही कारण है किसान न्यू हॉलैंड पर भरोसा करते हैं। वाहन का सभी पार्ट्स देवीसराय चौक स्िात यूएस इंटरप्राइजेज शो रूम में उपलब्ध है।

इस मौके पर शोरूम के भूषण प्रसाद, राकेश कुमार, राजेश कुमार, रवि कुमार, सलोनी वर्मा, रजनी कुमारी समेत सैकड़ों किसान व व्यवसायी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed