राज – 9334160742
नूरसराय थाना क्षेत्र के दरूआरा गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत हो गई।मृतक पटना जिला के धनरुआ थाना क्षेत्र के निजामत गांव निवासी स्व.गणेश प्रसाद के 46 वर्षीय पुत्र कमलेश कुमार थे। घटना के बाद चालक, वाहन समेत फरार हो गया।
परिजनों ने बताया कि अधेड़ नूरसराय के चकदाऊदपुर निवासी राजेंद्र प्रसाद के दामाद थे। पटना से बाइक पर सवार हो वह ससुराल जा रहे थे। उसी दौरान अज्ञात वाहन उन्हें कुचलते हुए फरार हो गया। जिससे मौके पर उनकी जान चली गई। मृतक पांच बच्चों के पिता वार्ड सदस्य थे। मौत की खबर पाकर परिजन अस्पताल पहुंच गए। जहां उनकी चीख पुकार गूंज रही थी। थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।

