• June 27, 2025 11:12 pm

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – सोए परिवार को नहीं लगी भनक, हो गई लाखों की चोरी…

ByReporter Pranay Raj

Jun 14, 2021

आशीष – 7903735887 

बेन थाना महेशपुर गांव में रविवार की रात सक्रिय बदमाशें ने घर से 50 हजार नकदी और 1.5 लाख के जेवर की चोरी कर ली। सोमवार की सुबह गृहस्वामी विनोद सिंह और उनकी पत्नी की नींद खुली तो चोरी का खुलासा हुआ। सूचना के बाद पुलिस गांव पहुंचकर, चोरी की जांच में जुट गई। अंदेशा जताया जा रहा है कि बदमाश छत के रास्ते घर में दाखिल हुए। बदमाश डेढ़ लाख के जेवर और 50 हजार नकदी की चोरी कर ले गए।

घटना के बाद ग्रामीण पुलिस मुस्तैदी पर सवाल उठा रहे हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।