• November 20, 2025 7:33 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – थानेदार ने नहीं दिया धंधेबाजों को कॉल करने का मौका, तभी आ गया एक नंबर का दो ट्रक

ByReporter Pranay Raj

Sep 21, 2022

राज – 7903735887 

खुलासा के लिए चर्चित राजगीर थानाध्यक्ष मो. मुश्ताक अहमद ने इस बार फर्जी चालान-नंबर प्लेट से रेत के अवैध धंधे का पर्दाफाश किया। पुलिस ने अवैध बालू लोड तीन ट्रक व एक स्कॉर्पियो जब्त करते हुए पांच धंधेबाजों को गिरफ्तार किया। स्कॉर्पियो सवार धंधेबाज लाइनर की भूमिका में ट्रक के आगे चल रहा था। पुलिस लाइनरों को कॉल करने का मौका नहीं दी। उसी दौरान बालू लोड तीन ट्रक आ गया। दो ट्रकों का एक नंबर देख पुलिस हैरान रह गई। जांच में फर्जी चालान-नंबर प्लेट पर अवैध बालू ढुलाई का खुलासा हुआ। वाहनों से फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद हुआ।

कौन-कौन धराया

कतरीसराय के कटौना निवासी विजेन्द्र कुमार, गंगापुर का गुड्डू कुमार, नवादा जिला के वारिसलिगंज थाना क्षेत्र के सोढ़ीपुर गांव का पप्पू सिंह, खलासी कतरीसराय के सैदी गांव सत्यम कुमार व स्कॉर्पियो चालक कटौना का दिनेश कुमार।

ऐसे होता है फर्जी चालान पर ढुलाई

राजगीर थानाध्यक्ष मुश्ताक अहमद ने बताया कि डीएसपी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। ऑरिजनल चालान के रजिस्ट्रेशन नंबर का इस्तेमाल कर धंधेबाज उसका फर्जी बना लेते थे। चालान पर वाहन नंबर अंकित होता है। इस कारण धंधेबाज फर्जी नंबर प्लेट लगा गलत चालान पर बालू ढुलाई करते हैं।

पुलिस व खनन विभाग पर लाइनर रखता है नजर

थानाध्यक्ष ने बताया कि बालू लोड ट्रक के आगे लाइनर चलता है। वह देखता है कि रास्ते में पुलिस या खनन विभाग के अधिकारी हैं या नहीं। पुलिस के नहीं रहने पर गाड़ी गंतव्य तक पहुंच जाती है। इस बार लाइनर को उन्होंने कॉल करने का मौका नहीं दिया। इसी कारण उनकी गिरफ्तारी हुई।