November 15, 2024

न्यूज नालंदा – सूर्य नगरी बड़गांव समेत जिले के सभी घाटों पर दिखी छठ की छटा, देखें तस्वीर …..

0

सूरज – 7903735887 

महाभारत कालीन भगवान भास्कर के उपासना का केंद्र बड़गांव में छठ पर्व को लेकर खासा उत्साह देखा गया । छठ पर्व के तीसरे दिन अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य प्रदान किया गया । छठ व्रती माताए बाजे गाजे के साथ दोपहर बाद छठ घाटों पर पहुंचने लगी । इसके बाद पवित्र स्नान कर भगवान भास्कर को अर्घ्य प्रदान कर अपने परिवार और इष्ट मित्रों की सुख में जीवन की कामना की ।

बड़गांव की ऐसी मान्यता है कि भगवान श्री कृष्ण के पौत्र राजा शाम कुष्ठ रोग से पीड़ित थे । वे यहाँ प्रवास कर भगवान सूर्य की आराधना किए थे । जिससे उन्हें कुष्ठ रोग से मुक्ति मिली थी । तब से लेकर बिहार ही नहीं बल्कि विभिन्न राज्यों से छठव्रती 4 दिनों तक यहाँ प्रवास कर इस महापर्व को करते हैं ।

इसके अलावे बिहारशरीफ के कोसुक , बाबा मणिराम , सोहसराय सूर्य मंदिर , मोरा तालाब समेत अन्य घाटों पर लोग आस्था में डूबे दिखें |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed