राज – 9334160742
जन कल्याण संघ एक आवाज के तत्वाधान में बुधवार को करीब एक हजार महिलाओं के साथ विशाल पदयात्रा निकाली गई। यह पदयात्रा बिहारशरीफ से शुरू होकर तीन दिनों में पटना राजभवन पहुंचेगी। जहां राज्यपाल को 10 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा जाएगा।
संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र पासवान ने कहा कि “बहुजन समाज लगातार हत्या, बलात्कार और अपराध का शिकार हो रहा है। सरकार और प्रशासन न्याय दिलाने में विफल साबित हो रहे हैं। पीड़ित परिवारों को तत्काल मुआवजा और नौकरी मिलनी चाहिए।” उन्होंने मांग की कि एससी-एसटी एक्ट के तहत मुआवजे की राशि बढ़ाकर 16 लाख किया जाए और आठ दिनों के भीतर परिजनों को दी जाए।
संघ के नेता राकेश पासवान ने कहा कि “भूमिहीन परिवारों को पांच डिसमिल जमीन और पर्चाधारी परिवारों को कब्जा देकर आवास निर्माण कराया जाना चाहिए। वहीं सेविका, सहायिका, आशा कार्यकर्ता और रसोईया कर्मियों को न्यूनतम 25 हजार रुपये मासिक मानदेय दिया जाए।”
प्रमोद कुमार निराला ने कहा कि “आज भी बहुजनों के अधिकारों की हकमारी हो रही है। संविदा कर्मियों को स्थायीकरण, सफाईकर्मियों का वेतनमान बढ़ाने और गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभ देने जैसे मुद्दों पर सरकार को गंभीर होना होगा।”

