• November 20, 2025 6:18 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – रसुल्ला-एकसारा पथ से अरावां तक जाने वाली सड़क का मंत्री ने किया गया उद्घाटन

ByReporter Pranay Raj

Jul 8, 2021

राज – 7903735887 

प्रखंड के रसुल्ला-एकसारा पथ से अरावां तक जाने वाली सड़क का उद्घाटन ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने गुरुवार को किया। इसके निर्माण पर सात लाख 87 हजार 281 रुपये खर्च किये गये हैं। मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार में सड़कों का जाल बिछ रहा है। हर गांव हर टोले-कस्बे को पक्की सडक से जोड़ने का लक्ष्य बिहार की सरकार का रहा है। इस सड़क के बन जाने से गांव के किसानों को काफी लाभ मिलेगा।
किसानों को कृषि कार्य के समय खाद-बीज लाने में काफी समय की बचत होगी। गांव को स्मार्ट बनाना सरकार का प्राथमिक लक्ष्य रहा है। सात निश्चय योजना से गांव में पीने का शुद्ध जल, नली-गली, शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोच और मेहनत का नतीजा है कि बिहार हर क्षेत्र में अव्वल दर्जे पर कायम है।

उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए मास्क का प्रयोग करने की बात कही। ग्रामीणों से वैक्सीन लेने की अपील की। कोरोना से लड़ाई में वैक्सीन काफी कारगर हथियार है। वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। मौके पर जदयू के प्रखंड अध्यक्ष अरविंद पटेल, भाजपा के मंडल अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, राजेश सिंह, अवधेश सिंह, जनार्दन प्रसाद, विजय कुमार, संतोष मुखिया, बिगुल सिंह, दिनेश सिंह, पप्पू सिंह, जीतू मांझी, कारू तांती, टुनटुन सिंह, शैलेंद्र प्रसाद, विनय राम, ओम प्रकाश, कृपाशंकर सिंह आदि उपस्थित थे।