• November 20, 2025 6:45 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – मोहल्लेवासियों ने सड़क पर उतर कर किया हंगामा, जानें मामला…

ByReporter Pranay Raj

Sep 24, 2023

राज – 7903735887 

भागन बिगहा ओपी पुलिस तीन दिन पहले इलाके से एक अज्ञात बुजुर्ग की लाश बरामद की थी। शव की शिनाख्त नहीं होने पर रविवार को पुलिस पिचासा मोड़ के पास पंचाने नदी के किनारे श्मशान में दफन कर दी। इसके भनक जब ग्रामीणों की लोग तो लोग हंगामा करने लगे। दर्जन लोग सड़क पर उतरकर जाम लगा दिया। लोग पुलिस विरोधी नारेबाजी कर रहे थे।

ग्रामीण धर्मेंद्र पासवान, जितेंद्र पासवान, चंदन गोप समेत अन्य ने बताया कि श्मशान में बाहरी शव को पुलिस दफन कर दी। ग्रामीण शव हटाने की मांग कर रहे हैं। सदर डीएसपी नुरुल हक ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है |