• November 20, 2025 5:32 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – जनता कर्फ्यू को मिला जनता का साथ, सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा …

ByReporter Pranay Raj

Mar 22, 2020

सिटी रिपोर्टर – 7079013889

वैश्विक महामारी नोवले कोरोना के संक्रमण से निपटने के लिए पीएम मोदी के आह्वान पर रविवार को पूरे देश में जनता कर्फ्यू लागू किया गया। जिसका साथ नालंदा वासियों ने दिया। जिले में जनता कर्फ्यू का असर सुबह से ही दिखने लगा।

शहर की सड़कें, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड सुनसान रहा। एनएच पर भी वाहन नजर नहीं आएं। दूकानें व पूरा बाजार बंद रहा। मुश्तैद पुलिस लाउडस्पीकर से लोगों को घरों में रहने की अपील करती दिखी। दवा और जरूरी सामानों की दुकानें ही खुली रही। पूरे दिन नागरिक घरों में बंद रहकर टीवी से चिपके रहें। बिहार में कोरोना से मौत की खबर मीडिया में आने के बाद जिलेवासी चिंतित दिख रहे हैं।

ऐतिहासिक सन्नाटा
नालंदा में पहली बार ऐतिहासिक सन्नाटा दिखा। सड़क किनारे के साथ गलियों की दुकानें भी बंद रही। इक्का-दुक्का लोग ही सड़क पर जरूरी काम से निकले।