राज – 9334160742
उत्पाद विभाग की टीम ने छबिलापुर थाना अंतर्गत पुलिस अकादमी के समीप से दो बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक डिलेवरी ब्वॉय को गिरफ्तार किया। डिलेवरी निशानदेही पर उसके कमरे से शराब व बीयर की खेप जब्त हुई। गिरफ्तार धंधेबाज छबिलापुर थाना अंतर्गत मेयार गांव निवासी विजय साव का पुत्र रामपुकार कुमार है। कुल 57.250 लीटर शराब-बीयर टीम ने जब्त किया। धंधेबाज के पास एक मोबाइल बरामद हुई। जिसमें कई खरीदारों व धंधेबाजों का नम्बर सेव है।
उत्पाद अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि धंधेबाज से पूछताछ के आधार पर टीम अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है। धंधेबाज के पास से एक मोबाइल बरामद हुआ है। जिसमें कई खरीदारों व सहयोगियों का नम्बर है।

