• November 20, 2025 6:14 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – किराए के कमरे में रह करता था साइबर ठगी, चार गिरफ्तार

ByReporter Pranay Raj

Jan 3, 2022

राज – 7903735887 

मोबाइल लोकेशन के आधार पर शेखपुरा जिला के शेखोपुरसराय थाने की पुलिस ने बिहार थाना इलाके के गढ़पर मोहल्ला  से चार साइबर फ्रॉडों गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाशों में शेखोपुरसराय के पांची निवासी अखिलेश कुमार, कबीरपुर निवासी नकुल कुमार, नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र निवासी गुलशन कुमार और नालन्दा के ससौर निवासी राहुल पटेल शामिल है।


फ्रॉडों के कमरे से लैपटॉप, छह मोबाइल, पांच एटीएम कार्ड , तीन आधार कार्ड, एक पैनकार्ड, तीन चेकबुक, तीन पासबुक एवं दो ऑनर बुक भी बरामद किया है। सभी साइबर ठप रसूखदार घराने से संबंध रखते हैं।
थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि पुलिस कप्तान कार्तिकेय के शर्मा के निर्देश पर कुछ दिन पहले पांची गांव में छापेमारी की गई थी। जहां से सभी फरार हो गए थे। बिहारशरीफ के एक मकान से सभी को पकड़ा गया।