• November 20, 2025 6:43 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – तलवार लहराने वाले को पुलिस लाई थाना, जानें घटना…

ByReporter Pranay Raj

Jun 30, 2023

राज- 7903735887 

बिहार थाना पुलिस तलवार लहराकर हंगामा करने के मामले में शुक्रवार को दोनों पक्षों पर 107 की कार्रवाई की। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस झींगनगर निवासी विश्वनाथ चौधरी को थाना लाई।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पत्नी से छेड़खानी करने पर उसने तलवार निकाला था। दूसरे पक्ष से भी पूछताछ हुई। वहीं, मोहल्लेवासी अक्सर युवक पर तलवार से डराने का आरोप लगा रहे थे।
थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने बताया कि तलवार जब्त कर पुलिस दोनों पक्षों पर 107 की कार्रवाई की। तलवार लहराने की घटना करीब माह भर पहले हुई थी।