• November 20, 2025 8:08 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – शौक ऐसी की कट़्टा लहराने का फोटो किया वायरल, जांच में पुलिस…

ByReporter Pranay Raj

Jan 17, 2023

आशीष – 7903735887 

नालंदा में हाथ में देशी कट्टा लिए एक युवक का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे फोटो के आधार पर युवक की पहचान बिहार शरीफ के सोहसराय थाना क्षेत्र के सलेमपुर निवासी चंदन कुमार के रूप में की जा रही है। वायरल हो रहे फोटो के संदर्भ में बताया जाता है कि चंदन कुमार ने मंगलवार को अपने फेसबुक आईडी पर हाथ मे देशी कट्टा लेकर रील बना उसे अपने फेसबुक पर अपलोड कर दिया। उसी रील का किसी ने फोटो बना शोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि यह फोटो कब सूट करवाई गई है इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है।

वायरल हो रहे फोटो में स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि अलग-अलग पोज में युवक हाथ में देसी कट्टा लिए फोटोशूट करवा रहा है। बहरहाल मामला जो भी अवैध हथियार के साथ फोटो शूट करवाने का युवाओं में क्रेज दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है।

सोहसराय थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि वायरल हो रहे फोटो के संदर्भ में जानकारी प्राप्त हुई है। युवक की पहचान कराई जा रही है। फोटो कब की है यह जांच के बाद ही पता चल सकेगा। वायरल हो रहे फोटो के आधार पर युवक की पहचान में पुलिस जुटी हुई है। मामला सत्य प्रतीत होने पर विधि सम्मत कानूनी कार्यवाई की जाएगी।