न्यूज नालंदा – चंद्रवंशी समाज के लोगों ने सांसद को शॉल व पुष्पगुच्छ किया भेंट ….
राजा – 7903735887
सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने संसद में जरासंध अखाड़ा का मुद्दा उठाते हुए इसके विकास की मांग की थी। चंद्रवंशी समाज के लोग इस बात के लिए सांसद को धन्यवाद दे रहे हैं। आभार जताने के लिए समाज के लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को टिकुलीपर मोहल्ला स्थित सांसद के आवास पर पहुंचा। लोगों ने उन्हें शॉल व पुष्पगुच्छ भेंट किया। समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री से मिलकर अखाड़ा के विकास की मांग करने का निर्णय लिया है।
सांसद ने कहा कि मगध सम्राट जरासंध के बिना नालंदा और देश का इतिहास अधूरा है। उनकी याद के रूप में अखाड़ा को सहेजने की जरुरत है। इस संबंध में राज्य व केन्द्र सरकार जल्द ही पहल करने वाली है। अखिल भारतीय जरासंध अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिलन सिंह चंद्रवंशी व महासचिव श्याम किशोर भारती ने कहा कि उनकी आठ सूत्रीय मांगों में अखाड़ा का विकास भी शामिल है। सांसद ने करोड़ों चंद्रवंशियों के दिल की कामना को देश की सबसे बड़ी पंचायत में रखा है। इस ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए उनकी जितनी तारीफ की जाए, कम है। प्रतिनिधिमंडल में भागवत प्रसाद चंद्रवंशी, वीरु चंद्रवंशी, पप्पू सिंह चंद्रवंशी, नागेन्द्र नाथ सिन्हा, नंदलाल चंद्रवंशी, कमलेश चंद्रवंशी, सन्नी कुमार चंद्रवंशी, राजवीर चंद्रवंशी, राजवीर चंद्रवंशी, देवव्रत चंद्रवंशी, सुबोध कुमार, मुन्ना चंद्रवंशी, बबलू चंद्रवंशी, शिवनंदन सिंह चंद्रवंशी शामिल थे।