न्यूज नालंदा – दो की मौत: बुजुर्ग के हो गए तीन टुकड़े, जाने घटना…
राज – 9334160742
राजगीर-बख्तियारपुर रेल खंड पर कादी बिगहा गांव के समीप शुक्रवार को ट्रेन से कटकर बुजुर्ग के तीन टुकड़े हो गए, जिससे मौके पर उनकी जान चली गई। मृतक की पहचान रहुई निवासी अजब लाल के रूप में की गई।
शव पटरी किनारे घंटों पड़ा रहा। इस दौरान कई ट्रेनें वहां से गुजर गईं। देर शाम भागन बिगहा पुलिस शव को कब्जे में कर, उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले गई।
रहुई थाना क्षेत्र के देकपुरा गांव में अल सुबह शौच गए बुजुर्ग की तालाब में डूबकर मौत हो गई। मृतक नवादापर गांव निवासी 65 वर्षीय उमेश यादव थे।
परिजनों ने बताया कि बुजुर्ग अल सुबह शौच के लिए निकले थे। जिसके बाद देर तक नहीं लौटे। ग्रामीणों से परिवार को पता चला कि बुजुर्ग की तालाब में डूबकर मौत हो गई। अंदेशा है कि पैर फिसलने से बुजुर्ग तालाब में गिर गए। जहां डूबकर उनकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।