राज – 9334160742
करायपरसुराय थाना इलाके में उत्पाद विभाग की टीम ने एम्बुलेंस में मरीज के सीट के नीचे बने तहखाने में छिपाकर यूपी से लाई गई शराब खेप जब्त कर लिया। मौके से महिला समेत तीन धंधेबाज भी धराया। महिला को मरीज बनाकर धंधेबाज शराब खेप लाए थे।
उत्पाद अधीक्षक लाला अजय कुमार सुमन ने बताया कि विभाग को लगातार सूचना मिल रही थी कि यूपी से एम्बुलेंस के जरिए शराब की खेप मंगाई जा रही है। गुरुवार को करायपरसुराय इलाके में छापेमारी कर लौट रही टीम को मकरौता मोड़ के पास एक संदिग्ध एम्बुलेंस दिखाई दी। एम्बुलेंस सायरन बजाते हुए तेज रफ्तार में पुलिस वाहन के पास आई। उत्पाद टीम की गाड़ी देखकर अचानक धीमी हुई और फिर रफ्तार पकड़ ली।
संदेह होने पर पुलिस ने एम्बुलेंस का पीछा किया और रोकने पर जब तलाशी ली तो सभी दंग रह गए। एम्बुलेंस में एक महिला मरीज की तरह लेटी थी, जबकि उसके नीचे बने तहखाने और बॉक्स में 129 लीटर एटीपीएम नामक विदेशी शराब छिपाकर रखी गई थी। गिरफ्तार तस्करों में हिलसा थाना क्षेत्र के दयालपुर गाँव निवासी कुख्यात शराब माफिया सतीश कुमार और पुना गाँव निवासी बाल्मीकि यादव के रूप में हुई है। इनके साथ नगरनौसा की रहने वाली महिला भी पकड़ी गई, जो मरीज की भूमिका निभा रही थी। पूछताछ में पता चला कि महिला को हर बार मरीज बनने के एवज में 1500 रुपये दिए जाते थे। वाहन से तीन राज्यों का नम्बर प्लेट भी जब्त हुआ। गिरोह का मास्टरमाइंड सतीश है। छापेमारी में धर्मेंद्र कुमार, अवर निरीक्षक पुष्पा कुमारी, सहायक अवर निरीक्षक निरंजन कुमार समेत अन्य कर्मी शामिल थे।

