न्यूज नालंदा – विदाई की बेला में सहकर्मियों की बातें सुन अधिकारी के नम हुई आखें …..
राज की रिपोर्ट – 9334160742
सवारी डिब्बा मरम्मत कारखाना हरनौत में पीसीएमई का अधिकारी एमपी सिन्हा को समारोह आयेाजित कर विदाई दी गई। समारोह के आयोजन ईसीआरकेयू के द्वारा किया गया। इस अवसर पर ईसीआरकेयू के शाखा सचिव पूर्णानन्द मिश्रा ने बुके और अन्य पदाधिकारियों ने शाल देकर सम्मानित किया। सभा की अध्यक्षता युवा अध्यक्ष विपिन कुमार ने किया। इस अवसर पर श्री मिश्रा ने सहकर्मियों की बातें सुन आँखे नम हो गयी |
इस मौके पर उन्होंने रुंधे गले से बताया कि पीसीएमई का कार्यकाल लगभग 1 वर्षों का रहा। जिसमें हरनौत को काफी ऊंचाई तक पहुंचाने का कार्य किया। पहली बार कारखाना अपने वास्तविक लक्ष्य 50 कोच के औसत आउटर्न को पार किया। 10 लिपिक पद का स्थानांतरण करा कर यहां के लिपिकीय कर्मचारियों का पदोन्नति का रास्ता साफ करना, पहले 30 सहायक के पद का स्थानांतरण हरनौत के बीओएस जो करना था उसका शुद्धि पत्र जारी कर समस्तीपुर के तीस पोस्ट का स्थानांतरण करना, अजीत गुप्ता कुमार गुप्ता एसएसई के स्थानांतरण का रिव्यू करना सहित कई महत्वपूर्ण कार्य इनके द्वारा कारखाना में किया गया। साथ ही साथ उनके विशेष प्रयास से आवास क्षेत्र में चिल्ड्रेन पार्क, तालाब का सौंदर्यीकरण, टाईप टू अवास में नेट लगाना सहित बहुत सारे कार्य हुए हैं। उन्होंने हरनौत के सभी कर्मचारी एवं उनके परिवार को शुभकामनाएं दी तथा उन्होंने उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। इस अवसर पर उपेंद्र कुमार, गुप्ता राकेश, रंजन पवन कुमार, वैभव कुमार, मंजय कुमार, संजय कुमार, मृत्युंजय चौबे, अखिलेश कुमार, पवन कुमार, विनय कुमार, चंद्रशेखर भारती सहित कई कर्मचारियों ने इस विदाई समारोह में हिस्सा लिया।