न्यूज नालंदा – जहरीली शराब से मौत में हत्यारोपियों की संख्या बढ़ी, आरोपियों के घर बजा ढोल…
राज – 7903735887
सोहसराय थाना इलाके के मंसूर नगर और छोटी पहाड़ी में जहरीली शराब से एक दर्जन मौत मामले में हत्यारोपियों की संख्या 9 हो गई। मंसूर नगर निवासी चंदन पासवान को कांड में अप्राथमिकी अभियुक्त बनाया गया है। दो आरोपी कारू पासवान और जितेंद्र की गिरफ्तारी हो चुकी है। सात आरोपी पुलिस के हाथ नहीं आ सके हैं। शुक्रवार को कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने सोहसराय थाना क्षेत्र के मंसूर नगर, छोटी पहाड़ी के फरार सातों आरोपितों के घर ढोल बजाकर इश्तेहार चिपकाने की कार्रवाई की।
सर्किल इंस्पेक्टर गुलाम सरवर, सोहसराय के प्रभारी थानाध्यक्ष नंदन सिंह, नगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार, लहेरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार दलबल के साथ आरोपियों के मोहल्ला पहुंचे। जहां ढोल बजाकर आरोपियों के घर इश्तेहार की कार्यवाही की गई। आरोपियों के घरों में रहने वाले परिजनों को पुलिस ने फरमान सुनाया कि समय सीमा के अंदर सरेंडर नहीं करने पर कोर्ट के आदेश पर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस कार्यवाही को देखने के लिए मोहल्ले वासियों की भीड़ जमा हो गई।
इन पर हुई इश्तेहार की कार्यवाही
सोहसराय के मंसूर नगर निवासी गिरफ्तार कारू पासवान का बहनोई सुरेंद्र पासवान उर्फ सीएमजी, छोटी पहाड़ी निवासी स्व. लाला पासवान की पत्नी मीना देवी उसका पुत्र भोमवा उर्फ संजय पासवान, सुनील राम का पुत्र सिन्टू, गौतम प्रसाद की पत्नी सुनीता मैडम उसका पुत्र सूरज कुमार, मंसूर नगर निवासी चंदन पासवान।
छापेमारी में जुटी है पुलिस
सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। पुलिस आशांवित है कि आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।
50 गिरफ्तार, 6 मकान सील
शराब कांड के बाद एसपी अशोक मिश्रा के आदेश पर विशेष अभियान चलाकर पुलिस जिले में छापेमारी कर रही है। दो दिनों के दौरान पुलिस ने 282.86 लीटर देसी-विदेशी शराब जब्त करते हुए 50 धंधेबाजों को गिरफ्तार किया। धंधेबाजों का 6 मकान सील कर शराब बनाने का उपकरण, 30 गाम गंाजा, दो गैस सिलेंडर जब्त हुआ। इसके अलावा अवैध बालू लोड दो ट्रैक्टर भी जब्त हुआ।