• November 20, 2025 6:20 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – लवर के हत्या के रहस्य से उठा पर्दा: प्रेमिका का दादा गिरफ्तार, जाने पूरी वारदात…

ByReporter Pranay Raj

Apr 23, 2024
thief

राज – 7903735887 

कतरीसराय थाना इलाके छाछू बिगहा गांव में 19 अप्रैल की सुबह युवक की लाश मिली थी। जांच में खुलासा हुआ था कि प्रेम-प्रसंग में युवक की सुनियोजित तरीके से हत्या की गई है। हत्या के रहस्य से पुलिस ने पर्दा उठा दिया। तकनीक का इस्तेमाल कर पुलिस ने हत्यारोपी प्रेमिका के दादा को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी छाछू बिगहा निवासी स्व. अंबिका सिंह का पुत्र जितेंद्र सिंह है। घटना में आधा दर्जन बदमाशों की संलिप्ता सामने आई है। फरार की तलाश में पुलिस ताबतोड़ छापेमारी कर रही है।

थानाध्यक्ष सत्यम कुमार तिवारी ने बताया कि नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मझनपुरा गांव निवासी हीरा यादव के 24 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार को मेला देखने के बहाने फोन से बुलवाकर आरोपियों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। हत्या के पहले आरोपियों ने युवती को रिश्तेदार के घर भेज दिया था। मृतक के मोबाइल जांच से उसकी प्रेमिका की पहचान हुई। युवती का बयान भी दर्ज किया गया है। घटना को अंजाम देने में आधा दर्जन से अधिक बदमाश शामिल थे। फरार की तलाश में पुलिस जुट गई है।