• November 20, 2025 5:16 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज़ नालंदा – फिरौती के लिए मुखिया के सगे व चचेरे भाई को किया अगवा…

ByReporter Pranay Raj

Oct 9, 2025

राज – 9334160742 

सरमेरा थाना क्षेत्र के हुसैना गांव के पास से बदमाशों ने बुधवार की शाम हुसैना पंचायत के मुखिया के सगे व चचेरे भाई का अपहरण कर लिया। बदमाश अपहरण के बाद मुखिया से फिरौती में मोटी रकम मांग रहे थे।
घटना के समय पुलिस केंद्रीय बलों संग एरिया डोमिनशन में थी। खबर पाकर इलाके की नाकेबंदी कर बदमाशों के भागने की दिशा में छापेमारी की जाने लगी। अपहृतों को मोकामा मार्ग के नौवाडीह जाने वाले रास्ते में रखा गया था। जहां से पुलिस ने दोनों को मुक्त कराते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपितों में शेखपुरा जिला के बरबीघा थाना क्षेत्र के सामाचक गांव निवासी महेंद्र साव का पुत्र नीतीश कुमार और पटना जिला के घोसवरी थाना क्षेत्र के गोसाई टोला निवासी चानो मांझी का पुत्र रंजीत मांझी है। आरोपितों के पास से दो मोबाइल, अपहृत से लूटी गई सोने की अंगूठी बरामद हुई।
मुखिया ओंकार कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें बताया है कि उनके सगे भाई साहिल और चचेरे भाई श्रीराम कुमार को बदमाशों ने फिरौती के लिए अगवा कर लिया था।
सदर डीएसपी नूरुल हक ने बताया कि पुलिस की त्वरित कार्रवाई से अपहृतों को सकुशल बरामद कर लिया गया। छापेमारी टीम में सरमेरा थानाध्यक्ष साकेंद्र कुमार बिंद, सीआईएसएफ के प्लाटून व अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।