• November 20, 2025 5:32 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – बदमाशों के हौसले बुलंद , सीएसपी संचालक से लूट , जांच में जुटी पुलिस 

ByReporter Pranay Raj

Jan 18, 2024

सूरज – 7903735887 

अस्थावां थाना क्षेत्र के सोयवापर से नेपुरा जाने वाले मार्ग में रेलवे पुल के पास बदमाशों ने दिनदहाड़े सीएसपी संचालक से एक लाख रुपये व अन्य सामान लूट लिये। दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। पीड़ित देशना गांव निवासी मुन्ना रविदास ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है।

उन्होंने बताया कि देशना गांव में पीएनबी का सीएसपी चलाते हैं। रोज की तरह नेपुरा की पीएनबी शाखा से रुपये निकालने गये थे। शाम को तीन बजे बैंक से रुपये लेकर बाइक से लौट रहे थे। रेलवे पुल से आगे बढ़ते ही बदमाशों ने जबरन उनकी बाइक रुकवा दी। पीठ पर रखा बैग, जेब से मोबाइल व पर्स छीन लिया। बैग में एक लाख रुपये, परिचय पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड, ब्लैंक चेक व कई कागजात रखे थे। उसके बाद धक्का देकर उन्हें सड़क पर गिरा दिया। बाइक की चाभी छीन ली और सोयावापुल की ओर भाग निकलें। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।