न्यूज नालंदा – बाजार में छेड़खानी कर रहे बदमाशों को भीड़ ने सिखाया सबक…
सूरज – 7903735887
सरमेरा थाना अंतर्गत बाजार इलाके में विवाहिता से छेड़खानी कर रहे दो बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़कर उसे सबक सिखाया। बदमाशों की पिटाई की बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान पटना जिला के घोसवरी थाना क्षेत्र के कम्हरा गांव निवासी उमेश मांझी का पुत्र कारू मांझी और बालचंद मांझी का पुत्र छोटू मांझी के रूप में की गई।
सरमेरा के वृंदावन गांव निवासी महिला ने बदमाशों पर केस दर्ज कराया। पीड़िता ने बताया कि दोनों बदमाश उनके साथ छेड़खानी कर रहे थे। विरोध करने पर पिटाई करने लगे। शोर मचाने पर ग्रामीणों ने बदमाशों को पकड़कर, पुलिस के हवाले कर दिया। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।