• November 20, 2025 6:21 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – हो जाएं सावधान, फ्लैट किराया पर लेने आए बदमाशों ने महिला को बाथरूम में बंदकर किया…

ByReporter Pranay Raj

Jul 6, 2021

सूरज –  7903735887

दीपनगर थाना क्षेत्र के सर्वोदय नगर मोहल्ले में मंगलवार को परिवार को बंधक बना एक लाख के जेवर की लूट बदमाशों ने कर ली। मास्क लगाए चार शातिर फ्लैट किराया पर लेने का झांसा दे कंपाउंडर साधु शरण प्रसाद के घर में दाखिल हुए थे। लूटपाट के बाद बदमाश गृहस्वामी को बाथरूम में बंद कर फरार हो गए। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। इलाके का सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है।

गृहस्वामी की पत्नी सुनंदा भारती ने बताया कि दो दिन पहले दो युवक फ्लैट देखने आए थे। फ्लैट देखने के बाद युवकों ने 500 रुपया एडवांस दिया। कहा कि कुछ दिन के बाद आकर दो माह के किराया का अग्रिम भुगतान आधार कार्ड दे देंगे। जाते-जाते युवकों ने फोन नंबर मांग लिया। इसके बाद दोपहर को चार युवक आएं। दो युवक फ्लैट देखने प्रथम तल्ले पर गया। जबकि, दो बदमाश नीचे था। बदमाशों ने दो माह के एडवासं देने की बात कही। मौका देख बदमाशों ने उनके मुंह को बंदकर गले से सोने की चेन और मगलसूत्र छीन उन्हें बाथरूम में बंद कर दिया। भागते हुए लुटेरों ने मकान के दरवाजे की कुंडी बाहर से लगा दी। बेटी को जब आभास हुआ कि दरवाजा बंद तो पड़ोसी को फोन कर खुलवाई। तब उन्हें बाथरूम से बाहर निकाला गया।
थानाध्यक्ष मो. मुश्ताक अहमद ने बताया कि घटना की सूचना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। इलाके का फुटेज खंगाला जा रहा है। जल्द ही घटना का खुलासा कर लिया जाएगा।