राज – 9334160742
हिलसा थाना अंतर्गत वरुणतल के पास बमाशों ने सिगरेट उधार नहीं देने पर गोलीबारी कर दी। उसी दौरान एक ग्राहक को गोली लग गई। जख्मी दरोगा कुआं मोहल्ला निवासी 20 वर्षीय राहुल कुमार को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी को पटना रेफर कर दिया गया। गोली युवक के घुटने में लगी है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि पिंटू कुमार पान व कोल्ड ड्रिंक की दुकान चलाते हैं। सोमवार की शाम नशे की हालत में कुछ युवक आएं और उधार में सिगरेट मांगने लगे। उधारी नहीं देने पर बदमाश गोलीबारी करने लगा। उसी दौरान एक ग्राहक को गोली लग गई।
हिलसा डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि दुकानदार के परिजन राजकिशोर प्रसाद ने सूरज कुमार समेत सात को आरोपित किया है। पुलिस छापेमारी में जुटी है।

