• November 20, 2025 7:25 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – एडीएम कार्ड बदल बदमाशों ने महिला को लगाया 1.20 लाख का चूना ….

ByReporter Pranay Raj

Feb 17, 2022

रोहित – 7903735887 

भोले-भाले बैंक ग्राहकों का एटीएम कार्ड बदल सक्रिय बदमाश नागरिकों के पसीने की कमाई पर हाथ साफ कर रहे हैं। ताजा घटना गुरुवार को लहेरी थाना क्षेत्र के रांची रोड स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम सेंटर में हुई। जहां बदमाश ने महिला कार्ड बदल खाते से 1.20 लाख रुपया निकाल लिया।

पीड़िता मुस्तरी खातून ने घटना की प्राथमिकी का आवेदन थाने में दिया है। महला ने बताया कि उनकी रिश्तेदार सेंटर पर पिन बदलने गई थी। मशीन ऑपरेट में उसे परेशानी हो रही थी। पूर्व से माैजूद एक बदमाश ने सहयोग का झांसा दे कार्ड बदलकर 1.20 लाख रुपया निकाल लिया। थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।