• November 20, 2025 7:58 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – बदमाशों ने दंपति को गांव में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, जानें घटना…

ByReporter Pranay Raj

Apr 27, 2022

आशीष – 7903735887 

नूरसराय थाना इलाके के पावापट्टी गांव मैं रास्ते के विवाद को लेकर बदमाशों ने दंपति के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया । जख्मी उपेंद्र पासवान और टुसिया देवी को इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाया गया । पीड़ित टुसिया देवी ने बताया कि आज जब वह गल्ला लेकर आ रही थी । इसी दौरान गांव के नगीना पासवान ने उसके पति और उसके साथ लोहे की रॉड से मारपीट किया। आरोपित का कहना है कि उसने ही रास्ता का निर्माण कराया है। जबकि ग्रामीणों का कहना है कि रास्ता सरकारी जमीन पर है जिस पर सभी लोगों का चल सकता है । आए दिन वह  अन्य ग्रामीणों के साथ भी मारपीट किया करता है । थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि रास्ते के विवाद को लेकर महिला द्वारा मारपीट का आवेदन दिया गया है पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।