• November 20, 2025 7:30 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – घात लगाए बदमाशों बीच सड़क पर अधेड़ को मारी गोलियां….

ByReporter Pranay Raj

Feb 14, 2022

सौरभ – 7903735887

भागन बीघा ओपी क्षेत्र के मोरा तालाब के समीप बख्तियारपुर रजौली एनएच 20 पर घात लगाए बाइक सवार दो बदमाशों ने अधेड़ को गोली मार दी। जिससे इलाके में  भगदड़ मच गई । ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने जख्मी को इलाज के लिए विम्स पावापुरी ले गई। जख्मी की पहचान मोरा तालाब निवासी लक्की सिंह के रूप में की गई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि अधेड़ अपने साले से मिलने के लिए महिंद्रा शोरूम जा रहे थे। लक्की सिंह का साला महेंद्रा शो रूम में काम करता है। घर से निकलकर अधेड़ पैदल ही सड़क किनारे से जा रहे थे।उसी दौरान बख्तियारपुर रजौली एनएच 20 के मोरा तालाब के समीप पूर्व से घात लगाए बाइक सवार बदमाशों ने दो गोली मार दी और तेज रफ्तार में बख्तियारपुर की तरफ भाग निकले।

विधि व्यवस्था डीएसपी सुशील कुमार ने बताया कि आसपास के इलाकों का सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है लक्की सिंह अपने साले से मिलने पैदल ही शोरूम की तरफ जा रहे थे तभी बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। घटना के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है।