न्यूज नालंदा – युवक को गोली मार पशु लूटकर ले गया बदमाश, जाने घटना…
राज – 9334160742
चंडी थाना क्षेत्र के केवय गांव में मंगलवार की रात बदमाशों ने युवक को गोली मारकर दो भैंस लूटकर फरार हो गया। भागने के दौरान बदमाश लगातार हवाई फायरिंग कर रहा था। जिस कारण ग्रामीण उसे पकड़ने का साहस नहीं कर सके।
गोली से जख्मी लगन राम के 28 वर्षीय पुत्र बिंदू राम को इलाज के लिए विम्स ले जाया गया। गोली जांघ में लगी है। मौके पर पहुंची पुलिस तीन खोखा और एक पिलेट बरामद की। पुलिस एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है। एक पशु भी बरामद हुआ है।
चंडी थानाध्यक्ष सुमन कु़मार ने बताया कि घटना के बाद एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। एक भैंस बरामद किया गया है। भैंस किनकी है इसकी जांच की जा रही है। अग्रिम कार्रवाई जारी है।