• November 20, 2025 6:26 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – शराब धंधा रोकने गई कमिटी सदस्यों पर बदमाश ने तान दिया तमंचा…

ByReporter Pranay Raj

Aug 10, 2021

सूरज – 7903735887 

दीपनगर थाना पुलिस ने 18 जुलाई के चकदिलावर गांव में शराब बंदी के लिए युवाओं की कमिटी बनाई थी। कमिटी के युवाओं पर इलाके में शराब धंधे को रोकने और लोगों को जागरूक करने की जिम्मेवारी दी गई है।

सदस्यों को सोमवार की रात भनक लगी की खंधा में धंधेबाज प्रदीप केवट शराब निर्माण कर रहा है। मौके पर पहुंचकर शराब निर्माण से मना करने पर बदमश ने ग्रामीणों पर तमंचा तान दिया।

ग्रामीणों ने किसी तरह लोडेड कट्‌टा छीन लिया। जबकि, धंधेबाज भाग निकला। थानाध्यक्ष मो. मुश्ताक अहमद ने बताया कि धंधेबाज पर केस दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।