• November 20, 2025 7:55 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – स्कूल जा रहे बच्चे को अगवा कर बदमाश ने कर दी हत्या, परिवार में मचा कोहराम ….

ByReporter Pranay Raj

Sep 11, 2021

सूरज – 7903735887 

दीपनगर थाना पुलिस ने संदिग्ध की निशानेदही पर शनिवार की शाम नवीनगर गांव के रेल खंड के पास से पानी भरे गड्‌ढ़े से अपहृत बच्चे की लाश बरामद की। पड़ोसी नाबालिग ने मामूली विवाद में पानी में डूबोकर बच्चे की हत्या की। शव की पीठ पर स्कूल बैग लटका था। मृतक सोराबीपर गांव निवासी विकास कुमार का 8 वर्षीय पुत्र अंशु उर्फ आशुतोष कुमार पहली कक्षा में पढ़ाई करता था।

9 सितंबर की सुबह बच्चा पैदल स्कूल जा रहा था। उसी दौरान बदमाश ने उसे अगवा कर घटना को अंजाम दिया। सीसीटीवी फुटेज से से बदमाश की पहचान कर पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की तो वारदात का खुलासा हुआ। पिता ने बताया कि वह टाइल्स दुकान में काम करते हैं। 9 सितंबर की सुबह 8 बजे बच्चा स्कूल जाने घर से निकला उसके बाद नहीं लौटा।

सदर डीएसपी डॉ. मो. शिब्ली नोमानी ने बताया कि फुटेज से खुलासा हुआ कि पड़ोसी नाबालिग बच्चे को साइकिल पर बिठाकर ले जा रहा है। इसके बाद संदिग्ध पड़ोसी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की गई। तब उसने हत्या का खुलासा किया। उसकी निशानदेही पर शव बरामद हुआ। पुलिस घटना की जांच में जुटी है।