• November 19, 2025 11:01 pm

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – बदमाश ने बाइक की डिक्की तोड़ 50 हजार किया गायब….

ByReporter Pranay Raj

May 6, 2025

राज – 9334160742 

राजगीर थाना अंतर्गत हसनपुर गांव के समीप बाइक शो रूम के पास मंगलवार को बदमाशों ने डिक्की तोड़कर 50 हजार रुपए की चोरी कर ली। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

पीड़ित व्यवसायी शाहपुर निवासी अनिल कुमार ने बताया कि वह पीएनबी शाखा से 40 हजार रुपए की निकासी किए थे। 10 हजार उनके पास पहले से था। पॉलीबैग में 50 हजार रख उसे बाइक की डिक्की में डाल दिए। बाइक शो रूम के पास खड़ा कर वह अंदर गए। कुछ मिनट के बाद लौटने पर देखा कि बाइक की डिक्की टूटी थी व उससे रुपए गायब थे। अंदेशा है कि बदमाश बैंक से पीछे लगा होगा।

थानाध्यक्ष रमण कुमार ने फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाश की तलाश में जुट गई है। घटना का जल्द खुलासा कर लिया जाएगा।