• November 20, 2025 7:00 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – दुकान से एक लाख का जेवर ले बदमाश फरार, जानें कैसे हुई घटना…

ByReporter Pranay Raj

Nov 23, 2021

राजा – 7903735887 

इसलामपुर थाना क्षेत्र के बड़ी दुर्गा स्थान के समीप स्थित ज्वेलरी दुकान से बदमाश झांसा दे, एक लाख की सोने की ज्वेलरी लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना के बाद पुलिस जांच में जुट गई। बदमाश ग्राहक बन दुकान आया था। जेवर देखने के दौरान बदमाश एक लाख की ज्वेलरी बैग में रख निकल गया। कुछ देर बाद संचालक को जेवर गायब होने का पता चला। सूचना पाकर पुलिस जांच में जुट गई। इलाके का सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है।

श्रीशंकर आभूषणालय के पीड़ित संचालक श्यामसुंदर वर्मा ने बताया कि एक युवक ग्राहक बन आया और जेवर देखने लगा। मौका देख बदमाश एक लाख का जेवर बैग में रख लिया। इसके बाद ज्वेलरी नहीं पसंद आने की बात कह निकल गया। कुछ देर बाद उन्हें जेवर गायब होने का आभासा हुआ।
प्रभारी थानाध्यक्ष उमेश यादव ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुटी है। इलाके का फुटेज खंगाला जा रहा है।