न्यूज नालंदा – युवाओं के आत्मनिर्भरता पर मंत्री ने कही बड़ी बात….
राजा – 7903735887
शहर के खंदक मोड़ पर फाइंडर लाइब्रेरी का उद्घाटन बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित बिहार शरीफ सदर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ शिब्ली नोमानी, पटेल कॉलेज के प्राचार्य महेश प्रसाद उपस्थित थे।
इस मौके पर मंत्री ने कहा कि छात्र-छात्राओं के लिए यह लाइब्रेरी बेहतर है। बिहार के युवा अब आत्मनिर्भर बन रहे हैं। व्यापार के माध्यम से लोग स्वरोजगार पर ध्यान दे रहे हैं। जिससे सूबे का विकास हो रहा है।
लाइब्रेरी अध्ययनरत युवाओं के लिए वरदान साबित होगा। सदर डीएसपी ने कहा कि नालंदा के युवा प्रतिभाशाली हैं। लाइब्रेरी से पढ़ाई में युवाओं को सहयोग मिलेगा। इस मौके पर संचालक सौरव कुमार, इंदु बाला, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष संजय कुशवाहा, मनोज मुखिया, गौरव कुमार, धनंजय देव, संजीत यादव, पवन शर्मा, सुमित कुमार, गौरव कुमार, दीपक कुमार समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।