न्यूज नालंदा – पत्रकार पिटाई में दारोगा पर कार्रवाई नहीं होने से गरमा रहा मामला…
सूरज – 7903735887
रहुई थाना के दारोगा अनिल कुमार ने सोमवार को इलेक्ट्रोनिक मीडिया के वरीय पत्रकार रवि रंजन की पिटाई करते हुए गाली-गलौज की थी। जिसका फुटेज वायरल हुआ था। वरीय अधिकारियों से शिकायत के बाद भी पदाधिकारी पर कार्रवाई नहीं हो सकी है। जिले के पत्रकार कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। कार्रवाई में देरी पर आंदोलन हो सकता है।
उधर, सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता ब्रजेश सिंह ने पत्रकार पिटाई राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। सारे थाना क्षेत्र के बहादी बिगहा निवासी अधिवक्ता ने बताया कि मीडिया में आई रिपोर्ट व वायरल वीडियो के आधार पर उन्होंने शिकायत कराया। केंद्रीय गृह विभाग ने पत्रकारों की सुरक्षा को ले सभी राज्य सरकारों को 2017 में आवश्यक निर्देश दिया था। इसके बाद आए दिन मीडिया पर हमला हो रहा है।
विधि-व्यवस्था डीएसपी रौशन कुमार गुप्ता ने बताया कि दारोगा से शो कॉज किया गया है। साथ ही उन्हें अल्टीमेटम दिया गया है कि इस तरह के घटना की पुनरावृति न हो।