न्यूज नालंदा – प्ले बॉय की नौकरी का झांसा दे युवकों से ठगी करने वाला शातिर धराया…
राज – 9334160742
अस्थावां थाना पुलिस ने उगावां गांव में छापेमारी कर एक फ्रॉड को गिरप्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपित उगावां गांव निवासी चंद्रशेखर प्रसाद है। उसके घर से चार मोबाइल, तीन पासबुक, एक चेकबुक और 12,400 नगदी बरामद हुआ। शातिर बिस्तर गर्म करने की नौकरी देने का झांसा देकर, बेरोजगार युवकों से ठगी कर रहा था। पूछताछ व मोबाइल जांच के आधार पर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।
थानाध्यक्ष लालमणि दुबे ने बताया कि बदमाश सोशल मीडिया पर प्ले ब्वॉय की नौकरी का विज्ञापन प्रसारित कर बदामश बेरोजगार युवाओं से ठगी कर रहा था। इसके अलावा शातिर एस्कॉर्ट सर्विस का विज्ञापन प्रसारित करता था। इसके तहत होटल में लड़की उपलब्ध कराने का झांसा दे लोगों से ठगी करता था। छापेमारी में धर्मेंद्र कुमार, अरुण कुमार यादव समेत अन्य पदाधिकारी व सुरक्षाकर्मी शामिल थे।