• November 20, 2025 8:05 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – प्रेमिका की मांग भरते ही प्रेमी का उतरा प्यार का भूत, जानें क्या हुआ…

ByReporter Pranay Raj

Feb 3, 2023
सौरभ - 7903735887 

बिहार थाना क्षेत्र के व्यवहार न्यायालय परिसर में शुक्रवार को प्रेमी जोड़े ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया। प्रेमिका की मांग में सिदूर भरते ही प्रेमी के सिर से प्यार का भूत उतर गया, वह परिजनों के साथ फरार हो गया।

दरअसल, अस्थावां के मोहनी गांव निवासी ज्ञानी कुमार का प्रेम प्रसंग एक युवती से चल रहा था। वह बहन की परीक्षा दिलाने आया था। इस दौरान वह प्रेमिका से मिलने पहुंचा। युवती के परिवार युवक को देख लिए। जिसके बाद कोर्ट में बुलाकर युवक से युवती की मांग में सिंदूर डलवाकर, दाेनाें की शादी रचा दिए। युवक के परिवार को इसकी खबर मिली तो वे लोग मौके पर पहुंचकर युवक को लेकर फरार हो गए। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच खूब ड्रामा हुआ। युवती रहुई थाना क्षेत्र निवासी है। बिहार थानाध्यक्ष विरेंद्र यादव ने बताया कि लिखित शिकायत मिलने पर पुलिस जांचोपरांत कार्रवाई करेगी।