न्यूज नालंदा – गरीबों की थाली में खाना परोस न्यायाधीशों ने कहा,भूखे की परवाह करने वाले महानायक ….
ई सूरज की रिपोर्ट – 7079013889
लॉकडाउन के दौरान गरीबों के भूख को मिटाने के लिए पिछले चार दिनों से समाजसेवी व मीडियाकर्मियों द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर भोजन उपलब्ध कराने के महायज्ञ में जुटे हैं। जिला विधिक सेवा प्राधिकार और न्याय मंडल द्वारा भी गरीबों की भूख मिटाने में सहयोग किया जा रहा है। जिला जज श्याम किशोर झा, इस नेक कार्य की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। जिला जज ने न्यायिक पदाधिकारियों को मानव सेवा में आगे आकर सहयोग का निर्देश दिया है। न्यायधीशों ने दीपनगर के कोसुक गांव के मांझी टोला में गरीबों की थाली में खाना परोसा। इसके अलावा हिरण्य पर्वत, करगिल चौक के समीप, सरकारी बस स्टैंड, अस्पताल चौक के समीप भी गरीब परिवारों को खाना खिलाया गया। करीब तीन हजार गरीबों ने खाना खाया।
इस मौके पर एडीजे आलोक राज ने बताया कि नेक कार्य में जुटे लोग बधाई के पात्र हैं। स्लम बस्ती में आकर पता चला कि लॉकडाउन के कारण गरीब परिवारों के सामने मुसीबत आन खड़ी हुई है। गरीबों के पेट भरने के लिए सभी संपन्न को आगे आना चाहिए। पत्रकारों और समाजसेवियों के इस प्रयास की मॉनिटरिंग जिला जज श्याम किशोर झा कर रहे हैं। उन्होंने न्यायिक पदाधिकारियों को आगे आकर सहयोग का निर्देश दिया है। प्रशिक्षु न्यायाधीशों ने आपस में फंड जमाकर नेक कार्य में सहयोग किया है। नागरिकों को लॉकडाउन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखना है। इससे कोरोना की चेन टूटेगी।
जेजेबी के प्रधान न्यायाधीश मानवेंद्र मिश्रा ने बताया कि लॉकडाउन में दिहाड़ी मजदूरों के घर का चूल्हा ठंडा हो गया है। गरीबों को भोजन कराना सराहनीय कार्य है। आपदा के समय अन्य संपन्न को भी आगे एकजुटता का परिचय देते हुए गरीबों की मदद करनी चाहिए। एकजुटता से ही कोरोनो से जंग जीती जा सकती है। प्रशिक्षु न्यायाधीश कनिका ने बताया कि गरीबों की हालत देख उन्हें दु:ख हो रहा है। गरीबों की मदद में सहयोग करने से उन्हें खुशी है। फाउंडेशन प्रबंधक सह जदयू के मीडिया सेल प्रभारी रिशू कुमार ने बताया कि माननीय न्यायाधीशों का सहयोग दूसरे को प्रेरणा देने वाला है। अन्य संपन्न लोगों को भी गरीब परिवारों की मदद करनी चाहिए।
ये हैं महानायक :-
इस मौके पर प्रशिक्षु न्यायाधीश शोभित सौरव, कनिका यादव, और प्रतीक सागर दीपनगर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, नालंदा जिला पत्रकार संघ के सचिव रामाशंकर उर्फ चिकू सिंह, पत्रकार अभिषेक कुमार, सूरज कुमार, सूर्यसेन कुमार, रजनीश किरण, अमर वर्मा, फाउंडेशन सदस्य जितेंद्र प्रसाद, राजेश कुमार, नीरज कुमार, बब्लू भदानी, अजय प्रसाद, दीपू कुमार, प्रमोद मास्टर, मनोज अनमोल, दीपक भदानी, राजू कुमार, पप्पू सेठ, मुकेश भदानी, तरुण कुमार, विशाल, अजीत निराला,शैलेंद्र कुमार समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।