न्यूज नालंदा – सदर अस्पताल से निजी क्लिनिक में भर्ती कराने मामले में इतने पर गिरी गाज , जानें कार्रवाई ….
राज – 7903735887
निजी क्लिनिक में नवजात की मौत मामले में डीएम ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। अस्पताल से निजी क्लिनिक में मरीज को भर्ती कराकर मोती रकम वसूलने के मामले में लंबे समय से इस तरह के कामों में लिप्त 11 आशाकर्मियों व तीन सुरक्षा गार्डों को चयनमुक्त कर दिया गया है। इसके साथ ही, दो उत्प्रेरकों व पैसा वसूलने वाले एंबुलेंस चालक व कर्मी को भी पहचान कर सेवामुक्त किया जाएगा।
इतना ही नहीं, सबकुछ जानते हुए कार्रवाई नहीं करने पर सीएस डॉ. अविनाश कुमार सिंह व डीएस डॉ. अशोक कुमार से भी डीएम ने शोकॉज पूछा है।
एसएनसीयू (स्पेशल न्यूबार्न केयर यूनिट) के प्रमुख डॉ. अंजय कुमार पर प्रपत्र ‘क’ गठित करते हुए रोगी के परिजन से लिये गये 50 हजार रुपए की भी वसूली की जाएगी। डीएम ने एसएनसीयू व प्रसव कक्ष में एक साल से अधिक समय से जमे गार्ड व स्वास्थ्यकर्मियों को हटाने का भी फरमान सुनाया गया है। डीडीसी वैभव श्रीवास्तव ने इस मामले की गहन छानबीन की थी। इसमें एसएनसीयू में दर्ज पंजी से लेकर रोगियों के परिजनों से पूछताछ की थी।