November 15, 2024

न्यूज नालंदा – बफीर्ली हवा नहीं डगमगा सकी हौसला, दो युवाओं ने यूनम पिक पर लहराया तिरंगा ….

0

बॉबी सिंह – 7903735887 

नालंदा जिले के दो पर्वतारोही प्रिया और गोपाल ने हिमाचल प्रदेश के कुल्लू मनाली स्थित 20 हजार की दुर्गंम चोटी यूनम पिक पर स्वतंत्रता दिवस के दिन तिरंगा फहरा कर जिले का नाम रौशन किया है । वापस लौटने पर आज बिहारशरीफ के रेलवे स्टेशन पर दोनों का भव्य स्वागत किया गया । बिहारशरीफ के खंदकपर मोहल्ला निवासी अनिल कुमार गुप्ता की पुत्री प्रिया गुप्ता और राजगीर के नईपोखर निवासी पंकज कुमार के पुत्र गोपाल कुमार ने इसके पूर्व केदारकांटा और फ्रेंडशिप की चोटी पर तिरंगा फहरा चुके हैं । प्रिया और गोपाल ने बताया कि बिहारशरीफ नगरनिगम परिसर से स्वच्छ बिहारशरीफ सुंदर बिहारशरीफ का संदेश लेकर नगरआयुक्त अंशुल अग्रवाल ने 9 अगस्त को रवाना किया था । इसके बाद 10 अगस्त को देश के विभिन्न क्षेत्र से आए 13 प्रतिभागियों के साथ चढ़ाई शुरू किया । खराब मौसम और कड़ाके के ठंड ने इनके हौसलों को नहीं तोड़ा और 15 अगस्त को करीब 11 बजकर 40 मिनट पर 10 प्रतिभागियों के साथ उन्होनें चोटी पर फतह पाया । यह पिक मनाली की सबसे दुर्गंम चोटी मानी जाती है । जिसपर चढ़ाई करना बहुत ही मुश्किल है । बावजूद दोनों ने हिम्मत नहीं हारा और समय के साथ यहां पहुच कर फतह हासिल किया । यह पल उनके जीवन का सबसे सुखद पल था । हालांकि उनके साथ 3 अन्य प्रतिभागी के नहीं पहुचने पर थोड़ा मलाल भी है । प्रिया और गोपाल ने बताया कि माउंट एवरेस्ट की चोटी पर तिरंगा लहराने की उनकी इच्छा है । इसके लिए वे अभी से कड़ी मेहनत कर रही हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed