• November 20, 2025 6:14 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – शहरी इलाके का विशाल पीपल वृक्ष हो गया धाराशायी…

ByReporter Pranay Raj

Jul 22, 2024

सूरज – 9334160742 

शहर के मोगल कुआं-एतबारी बाजार मोड़ के पास स्थित विशाल पीपल का वृक्ष सोमवार को धाराशायी हो गया। घटना के समय मौके पर नागरिक मौजूद नहीं थे। नहीं तो जान का नुकसान हो सकता था। दरख्त की मोटी टहनी बिजली तार पर गिरी। जिससे अपूर्ति बाधित हो गयी । तार टूटने पर दुर्घटना हो सकती थी। नागरिकों की मानें तो पेड़ सौ साल पुराना था। दरख्त बीच सड़क पर नहीं गिरा, जिससे आवागमन प्रभावित नहीं हुआ। समीप की झोपड़ीनुमा दुकानों को कुछ नुकसान हुआ।