March 15, 2025

न्यूज नालंदा – स्कूल में एक साथ 60 बच्चों की बिगड़ गई तबीयत, जाने मामला…

WhatsApp Image 2025-02-28 at 6.16.40 PM

राज – 9334160742 

हरनौत के श्री चंदपुर प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार को मध्याह्न भोजन खाने के 2 घंटा बाद 60 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। बच्चों को पेट दर्द, उल्टियां होने लगी। जिसके बाद सभी को इलाज के लिए कल्याण बिगहा अस्पताल ले जाया गया। इलाजोपरांत बच्चों की हालत में सुधार होने लगा। घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर अस्पताल से एम्बुलेंस के साथ एक मेडिकल टीम भेजी गई। अभिभावक सड़ा अंडा खिलाने का आरोप लगा रहे हैं।

बीपीएम मनीष कुमार ने बताया कि अंडे खाने के कारण कुछ बच्चों की तबीयत बिगड़ी थी। लेकिन 25 बच्चों को घर भेजा जा चुका है, और शेष बच्चों को भी जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी।

जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। अंडों की गुणवत्ता में कोई गड़बड़ी थी या भोजन तैयार करने में कोई लापरवाही हुई थी। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

अभिभावक ने बताया कि बच्चों को सड़ा अंडा दिया गया। जिससे उनकी तबीयत बिगड़ी। भोजन की गुणवत्ता की निगरानी होनी चाहिए।