• November 20, 2025 5:41 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – मेडल लाओ, नौकरी पाओ: जिले की तीन बेटियों की मेहनत लाई रंग…

ByReporter Pranay Raj

Jan 6, 2024

राज – 7903735887 

जिले की तीन महिला खिलाड़ियों को मेडल लाओ-नौकरी पाओ योजना का लाभ मिला है। शनिवार को पटना के मुख्यमंत्री आवास में हुए समारोह में खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र दिया गया है। उनका चयन सब इंस्पेक्टर के पद पर किया गया है।

नियुक्ति पत्र पाने वालों में सिलाव प्रखंड के भदारी गांव निवासी रग्बी खिलाडी श्वेता शाही, बड़गांव निवासी धर्मशीला उर्फ ब्यूटी कुमारी व बिदुपुर गांव की प्रियंका कुमारी शामिल है। तीनों ने रग्बी खेल में पिछले कुछ सालों में बेहतरीन प्रदर्शन किया गया।

राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश के लिए मेडल हासिल किया है। उन्हें सीएम नीतीश कुमार व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नियुक्ति पत्र दिया। कार्यक्रम में वित्त मंत्री, खेल मंत्री, प्रधान सचिव व अन्य अधिकारी शामिल थे।