राज – 9334160742
नगरनौसा थाना क्षेत्र के गोरायपुर गांव में 7 जुलाई को बदमाशों ने फायरिंग करते हुए, एक युवती को गोली मार दी थी। जख्मी युवती 19वें दिन जिंदगी की जंग हार गई। इलाज के दौरान उसकी जान चली गई। मृतका लक्ष्मण पासवान की 18 वर्षीया पुत्री अंजली कुमारी है। वारदात का आरोप चौकीदार के दो पुत्र समेत अन्य पर लगा था। पूर्व में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया था।
परिजनों ने बताया कि गांव में एक ग्रामीण की मौत हो गई थी। दबंग अशोक पासवान ने लोगों को दाह संस्कार में नहीं जाने का फरमान सुनाया था। इसके बाद भी युवती का परिवार दाह संस्कार में चला गया था। जिससे आक्रोशित हो अशोक पासवान समर्थकों के साथ मिलकर गांव में गोलीबारी करने लगा। उसी दौरान युवती को गोली लगी थी।
थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के सुपुर्द कर दिया गया। दर्ज केस में हत्या की सुसंगत धारा लागू कर अग्रेतर कार्रवाई तेज कर दी गई है।

