न्यूज नालंदा – “मेरी लाश को…. नम्बर पर पहुंचा देना”, हथेली पर लिख युवती ने पी ली जहर…

राज – 9334160742
नूरसराय प्रखण्ड कार्यालय के समीप पुलिस ने बेहोशी की हालत में एक युवती को बरामद किय।युवती को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। उसके के बैग से आधार कार्ड, फिनाइल की बोतल व सुसाइड नोट मिला। उसकी हथेली पर लिखा था- जीना चाहते थे हम। आई लव यू माई जिंदगी। अंतिम इच्छा है कि मेरी लाश को …नंबर पर जरूर भेज देना। वहीं सुसाइड नोट में लिखा था- मम्मी-पापा माफ करना।
आधार कार्ड से महिला की पहचान रहुई निवासी के रूप में की गई। मायके वालों युवती को अपनी भाभी के भाई से मिलने के बाद दोनों के बीच फोन पर बात होने लगी। इसी बीच उसे पता चला कि युवक की शादी दूसरे जगह तय हो गई है। उसने इसका विरोध किया और तो वह शादी का दवाब बनाने लगी। वह युवक के घर जाकर फिनाइल पी ली। सोमवार को भी महिला ने खुदकुशी का प्रयास किया था। थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने पर कार्रवाई अग्रेतर कार्रवाई होगी।